कसमार, कसमार प्रखंड के चौड़ा निवासी पूर्व राष्ट्रीय तीरंदाज स्वर्गीय दीपक कर्मकार की पुण्यतिथि पर एक दिवसीय झारखंड बिरसा मुंडा कप राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता 26 सितंबर को प्लस टू उच्च विद्यालय, पेटरवार के खेल मैदान में आयोजित होगी. दीपक कर्मकार, जो स्वयं राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज थे, का पिछले वर्ष आकस्मिक निधन हो गया था. वे राज्य के तीरंदाजी कोच करण कर्मकार के पुत्र थे. करण कर्मकार ने बताया कि दीपक की स्मृति को जीवित रखने और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पूर्वाह्रन 10 बजे होगा, जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अपराह्न तीन बजे आयोजित किया जाएगा. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी मुख्य अतिथि, गोमिया के पूर्व विधायक सह बोकारो जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष डॉ लंबरदार महतो विशिष्ट अतिथि तथा एंजेला सिंह (पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एवं सचिव, बोकारो जिला तीरंदाजी संघ), बबीता देवी (जिला परिषद उपाध्यक्ष, बोकारो), प्रह्लाद महतो (जिला परिषद सदस्य, पेंटरवार), अमरदीप महाराज (जिला परिषद सदस्य, कसमार) समेत कई बड़े तीरंदाज सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. करण कर्मकार ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से नामी-गिरामी तीरंदाज इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

