10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बाहर व मन से गंदगी हटाना ही सच्ची स्वच्छता : उपायुक्त

Bokaro News : समाहरणालय समेत अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों में चलाया गया एक दिन एक घंटा एक साथ स्वच्छता अभियान.

बोकारो, गंदगी सिर्फ सड़क पर नहीं होती, कभी-कभी हमारे मन में भी बैठ जाती है. बाहर व भीतर दोनों जगह से इसे हटाना ही सच्ची स्वच्छता है. यह बातें गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने स्वच्छता पखवारा के तहत नमामि गंगे योजना अंतर्गत जिला में चलाये गये एक दिन एक घंटा एक साथ स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए कही. समाहरणालय परिसर सहित अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों में भी कार्यालय प्रधान की अगुवाई में अभियान चलाया गया.

सफाई कर्मियों का करें सम्मान

डीसी ने कहा कि सफाईकर्मी दिन-रात हमारी सेवा करते हैं, उन्हें सम्मान देना ही सच्ची कृतज्ञता है. सफाईकर्मियों के लिए सम्मान मन से आना चाहिए. जिस तरह ईश्वर के समक्ष हम सिर झुका लेते हैं, वैसे ही सफाई कर्मियों के समक्ष भी हमें सिर झुकाना चाहिए. सफाईकर्मी समाज के अदृश्य नायक हैं. जब हम त्योहार मनाते हैं, तो वही हमारे लिए रात-रात भर जागकर सड़क व गलियां साफ करते हैं. ऐसे लोगों का सम्मान करना ही स्वच्छता अभियान की असली आत्मा है.

पदाधिकारियों ने थामी झाड़ू

अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका आदि स्वयं झाड़ू लेकर खड़े थे. उनके साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी भी सफाई में जुट गये. संदेश दिया कि स्वच्छता किसी पद या जिम्मेदारी से नहीं, बल्कि मन की इच्छा और आदत से आती है.

दूसरों को करें प्रेरित

उपायुक्त ने आह्वान किया कि अधिकारी व कर्मी ना केवल अपने कार्यालय बल्कि घर के आसपास भी नियमित साफ-सफाई करें. दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. स्वच्छता कोई एक दिन का उत्सव नहीं, यह जीवनभर की साधना है. अगर हम सब मिलकर साल भर में सिर्फ 100 घंटे अपने आसपास की सफाई में लगायें, तो यह शहर व गांव हमेशा साफ-सुथरे रहेंगे.

स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी

गरगा पुल के समीप अमृत पार्क में स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. उपायुक्त ने स्वच्छता अभियान में शामिल छात्र-छात्राओं, पदाधिकारियों, कर्मियों व समाजसेवियों को संकल्प दिलाया कि वे केवल खुद ही नहीं, बल्कि कम-से-कम 100 अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे. स्वच्छता अभियान में सीआरपीएफ बोकारो यूनिट, चास नगर निगम, जीजीपीएस एडुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राएं, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि, आम जन आदि शामिल हुए.

मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, एनडीसी प्रभाष दत्ता, डीएसओ शालिनी खालखो, डीपीआरओ रवि कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, एसएओ पंकज दूबे, पीओ माणिकचंद्र प्रजापति, नमामि गंगे के पीओ प्रीतम समेत सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे.

विभिन्न जगहों पर चला अभियान

इधर, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ व सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी-अंचलाधिकारी के नेतृत्व में और सूचना भवन परिसर में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यालय कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel