21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग के लिए आवेदन में दो दिसंबर तक कर सकते हैं सुधार

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग के लिए आवेदन करने वाले अब दो दिसंबर तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं. दिसंबर के पहले सप्ताह में पैसा जमा

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग के लिए आवेदन करने वाले अब दो दिसंबर तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं. दिसंबर के पहले सप्ताह में पैसा जमा करने के लिए इ-मेल से सूचना दी जायेगी. बीएसएल 25 पुराने नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग (एनआरबी) को लाइसेंस पर देगा. प्रबंधन इसकी प्रक्रिया में जुटा है. इसके लिए लगभग 400 लोगाें ने आवेदन किया है.

बीएसएल के बंद भवनों की तस्वीर बदलेगी. भवनों को 33 माह के लिए लाइसेंस पर दिया जायेगा. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो लाइसेंस की समय सीमा को दो बार तक बढ़ायी जा सकती है. बंद गैर-आवासीय इमारतों में 19 बीएसएल स्कूल, तीन अपना बाजार, दो हेल्थ सेंटर व एक दूरभाष केंद्र शामिल है. गैर-आवासीय इमारतों को प्राइवेट पार्टी को लाइसेंस पर दिया जायेगा. इसकी तैयारी बीएसएल प्रबंधन की ओर से अंतिम चरण में है. बता दें कि टीए-एलआरए विभाग के जीएम एके सिंह की देख-रेख में बंद एनआरबी को लाइसेंस पर देने की पहल की गयी है.

स्वास्थ्य सेवा, खुदरा बाजार व व्यावसायिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

बीएसएल के बंद स्कूल की इमारतें तीन एकड़ से अधिक भूमि में फैली हुई हैं, जो शैक्षणिक व वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए आदर्श स्थान बन सकती हैं. इससे प्रतिष्ठित संस्थानों को बोकारो में स्थापित होने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य सेवा, खुदरा बाजार व व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. बोकारो नये व्यावसायिक केंद्र के रूप में उभरेगा. बीएसएल की पहल ना केवल शहर की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी, बल्कि निवेशकों को आकर्षित व रोजगार के नये अवसर प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel