Bokaro News : फुसरो नगर. हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो एवं संपूर्ण विस्थापित की बैठक गुरुवार को फुसरो रेलवे गेट के समीप कार्यालय में हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि भविष्य में होने वाली निविदाओं में डीवीसी प्रबंधन को एक सिस्टम बनाना होगा, जो छाई से संबंधित निविदाएं होंगी, उसमें एक निर्धारित न्यूनतम दर फिक्स करना चाहिए. उससे कम रेट पर निविदा में भाग लेने वाली किसी भी कंपनी को नहीं देनी चाहिए. अत्यंत कम दर पर काम लेकर छाई ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को कम दर पर चलाने का दबाव बनाया जाता है. अगर ट्रांसपोर्टिंग भाड़ा बेहतर होगा तो कोई भी वाहन मालिक अपने वाहन को सुगमता से चलायेगा. कहा कि जब डीवीसी बिजली रेट खुद तय करती है, ताकि कंपनी को नुकसान न हो तो फिर ट्रांसपोर्टिंग का दर तय क्यों नहीं करती है. कम से कम रेट पर संवेदक काम लेते हैं. फिर छाई उठाव नहीं होने पर डीवीसी प्लांट को बंद करने की नौबत आ जाती है. मांग की गयी कि और 70% डीवीसी को रोड मोड से कोयला लेना होगा. इसके लिए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप ने डीवीसी प्रबंधन को पत्र भी लिखा है. कहा कि हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन व विस्थापितों ने अपने अनिश्चितकालीन आंदोलन को इसलिए खत्म कर दिया कि डीवीसी की अन्य प्लांट बंद न हो जाए. वर्तमान भाड़ा दर काफी कम है. मौके पर हाइवा एसोसिएशन अध्यक्ष गुलेश्वर महतो, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, अंशु राय, युसूफ अंसारी, आजाद बावरी, अरुण कुमार, कुणाल महतो व, युगल साव, शंभु महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

