12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन परफॉर्मेंस रिव्यू में राज्य में बोकारो 10वें स्थान पर

Bokaro News : डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन परफॉर्मेस रिव्यू के अगस्त माह की रिपोर्ट जारी, बोकारो जिला ने राजधानी रांची को पीछे छोड़ा.

बोकारो, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन परफॉर्मेस रिव्यू के अगस्त माह की रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. जुलाई माह में जहां बोकारो जिले का रैंक 16वां था, वहीं अगस्त में 10 पर आ गया है. 24 बिंदुओं पर हुए इस आकलन में बोकारो ने राजधानी रांची को पीछे छोड़ दिया है. एक नंबर पर कोडरमा, दूसरे पर जामताड़ा, तीसरे पर लोहरदगा, चौथे पर इस्ट सिंहभूम, पांचवें पर रामगढ़, छठे नंबर पर धनबाद, सातवें नंबर पर खूंटी, आठवें नंबर पर गुमला, नौ नंबर पर हजारीबाग और 10वें नंबर पर बोकारो, जबकि रांची 18 वें स्थान पर है. बोकारो को रैंकिंग में 58.27 स्कोर मिला है.

बायोमीट्रिक अटेंडेंस में बोकारो 15वें स्थान पर

टीचर्स अटेंडेंस में जिला 15वें स्थान पर है. ई-विद्यावाहिनी में जून में 90.34, जुलाई में 89.49 और अगस्त में 89.55 प्रतिशत ने अटेंडेंस बनाया है. सीडब्ल्यूएसएन के नामांकन में बोकारो 15वें स्थान पर है. 2025-26 में 1860 का नामांकन हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 171 कम है.

नामांकन में मिला 13वां स्थान

जिन 24 बिंदुओं पर एसेसमेंट यानी आकलन किया गया है उसमें एक बिंदु नामांकन भी है. बोकारो जिला इसमें 13वें स्थान पर है. 2122 विद्यालयों में से 1481 विद्यालयों ने एसडीएमआइएस का कार्य पूरा कर लिया है. 2024-25 में तीन लाख 98 हजार 568 बच्चों को नामांकन हुआ था. इस बार 2025- 26 में अभी तक तीन लाख 67 हजार 602 बच्चों का डाटा अपलोड किया जा चुका है.

वोकेशनल एजुकेशन में 21वां स्थान

वोकेशनल एजुकेशन में जिला 21वें स्थान पर है. 29 विद्यालयों में 70 ट्रेनर हैं. 9वीं से 12वीं के 21 हजार 639 बच्चे, 2025-26 में इनरोल में दो हजार 869 का इनरोल हुआ है, जो लक्ष्य के 13.26 प्रतिशत है.

एक पेड़ मां के नाम में नौवां स्थान

एक पेड़ मां के नाम के तहत बोकारो नौवें स्थान पर हैं. कुल टारगेट 2134 विद्यालय में से 1829 विद्यालय ने हिस्सा लिया. इसमें एक लाख 94 हजार 510 पौधा लगाना था. लेकिन 70 हजार 882 पौधा लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel