18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: इंकलाबी नौजवान सभा का प्रखंड सम्मेलन जैन धर्मशाला में संपन्न

Giridih News: सम्मेलन को अपने संबोधन में राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि सरिया प्रखंड सम्मेलन एक ऐसे दौर में हो रहा है, जब देश की मोदी सरकार लगातार छात्रों नौजवानों के हक अधिकारों उनके रोजगार के अधिकार पर हमला कर रही है.

स्टेशन रोड सरिया स्थित जैन धर्मशाला में रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा का दूसरा प्रखंड सम्मेलन सम्पन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत में दिवंगत नेता रामा सिंह सहित शहीद साथियों को एक मिनट का मौन रखकर तथा उन्हें श्रद्धांजली देकर की गयी. सम्मेलन ने 35 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का निर्माण किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष जिम्मी चौरसिया, सचिव छोटेलाल रविदास, उपाध्यक्ष रसीद अंसारी, राहुल राज मंडल, बिनोद मंडल एवं रामविलास पासवान, सह सचिव अक्षय यादव, धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश मंडल को चयनित किया गया.

सम्मेलन में ये लोग रहे मौजूद

सम्मेलन में आरवाइए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल, माले राज्य कमिटी सदस्य भोला लाल मंडल, जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे. सम्मेलन पर्यवेक्षक सीताराम पासवान की निगरानी में संपन्न हुआ. सम्मेलन को अपने संबोधन में राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि सरिया प्रखंड सम्मेलन एक ऐसे दौर में हो रहा है, जब देश की मोदी सरकार लगातार छात्रों नौजवानों के हक अधिकारों उनके रोजगार के अधिकार पर हमला कर रही है. यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि मोदी सरकार अपनी नाकामी को किस प्रकार से छिपा रही है. यहां तक कि उनकी मोदी मीडिया भी उनके इस रवैये को बेनकाब करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.

युवाओं से रोजगार छीनने का लगया आरोप

कहा कि पूरे देश में लाखों सरकारी पद की नियुक्तियां खत्म कर दी गयी हैं. ठेके पर नौजवानों का कैरियर टिका हुआ है. यही नहीं पूरे देश स्तर पर भी केंद्र में बैठी मोदी की भाजपा सरकार देश को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.जब से भाजपा सरकार आई है विदेशी सरकारों के दबाव में आकर भारतीय नागरिकों की सुविधा छोड़ उनकी सुरक्षा व्यवस्था छोड़ वह उनके सामने घुटने टेक रही है. सम्मेलन ने यह संकल्प लिया कि हमें भगत सिंह, आंबेडकर का देश बनाना है. हमें नौजवानों के अधिकार महिलाओं के अधिकर,मजदूर किसानों की अधिकारों की लड़ाई को लड़ना है और इस लड़ाई में इंकलाबी नौजवान सभा सबसे अग्रिम पंक्ति पर नजर आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel