प्रतिनिधि, खूंटी.
झारखंड सरकार की बजट को लेकर जिलेवासियों की काफी अपेक्षाएं हैं. नयी सरकार की यह पहला बजट होगा. जिसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि सरकार राज्य के साथ-साथ खूंटी जिले को भी कई सौगात देगी. खूंटी के आम लोगों ने बजट को लेकर प्रभात खबर के परिचर्चा में अपनी अपेक्षाओं को जाहिर किया है.दिलीप मिश्र :
सरकार राज्य को आगे ले जाने के लिए हर विभाग पर ध्यान दे. सरकार राज्य की जनता की भलाई और तरक्की के लिए योजनायें तैयार करे. खासकर राज्य के पिछड़े, गरीब, आदिवासी, महिला और युवाओं के लिए अलग-अलग प्रावधान करे.आनंद साहू :
राज्य में व्यवसाय और रोजगार के लिए नये प्रावधान किये जायें. खूंटी में प्रस्तावित नॉलेज सिटी के सपने को सरकार पूरा करने के लिए कदम उठाये. वहीं प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाये.मरियम होरो :
पंचायतों को बेहतर बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में वृद्धि करे. वहीं पंचायतों के विकास के लिए सरकार सीधे पंचायत तक राशि पहुंचाने का प्रयास करे. गांव और पंचायत विकसित होंगे तभी राज्य भी विकास करेगा.आनंद मसीह तिड़ू :
राज्य के सभी वर्ग के विकास के लिए व्यवस्था की जाये. राज्य की आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार प्रयास करे. आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सरकार योजनायें तैयार करे.विनोद जायसवाल :
खूंटी में इंडस्ट्रियल एरिया बनाया जाना चाहिए. यहां के पर्यटन स्थल को और अधिक विकसित करने की संभावना है. इससे राज्य और जिले के विकास में मदद मिलेगी. व्यवसाय को बढ़ावा देने का प्रावधान किया जाना चाहिए.सुनील नायक :
खूंटी जिले में सिंचाई की व्यवस्था बेहतर बनाने की आवश्यकता है. खूंटी को नॉलेज सिटी बनाये जाने की बात हुई थी, वह भी अधूरा है. सरकार इस दिशा में प्रावधान करे और बजट में शामिल करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है