झारखंड में गोवंश की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है, कोल्हान भी इससे अछूता नहीं है
Jamshedpur News :
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में इस बार चौंकाने वाला परिणाम देखने को मिलेगा. भाजपा पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. प्रत्याशी तय करना केंद्रीय चुनाव समिति का काम है. साकची में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में कुशासन सबसे बड़ी समस्या है. इसके साथ-साथ आदिवासी क्षेत्रों में डेमोग्राफी का बदलाव समाज के अस्तित्व पर बड़ा संकट है. इसको यदि समय रहते ठीक नहीं किया गया, तो आदिवासी समुदाय के लिए बड़ा खतरा बन जायेगा. यह खतरा जल-जंगल-जमीन पर ही नहीं, बल्कि रोटी-बेटी पर सीधा दिख रहा है. संस्कृति को बचाना और उसे समृद्ध करना हमारी जिम्मेदारी है. इन्हीं मुद्दों के साथ भाजपा घाटशिला उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी. पाकुड़ में विवाद को लेकर बाबूलाल मरांडी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वहां विवाद के बाद बम चलना काफी गंभीर मामला है. इसे प्रशासन व सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए. यह इलाका बंगाल से सटा हुआ है और बंगाल बांग्लादेश से सटा हुआ है, ऐसी स्थिति में यह काफी संवेदनशील क्षेत्र है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन के संरक्षण में पिठोरिया समेत पूरे झारखंड में गोवंश की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. कोल्हान भी इससे अछूता नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

