संवाददाता, दुमका पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा दुमका जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष गौरवकांत की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई. प्रभारी के रूप में देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास विशेष रूप से उपस्थित थे. संगोष्ठी में वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि उनके सिद्धांत भारतीय राजनीति व समाज के लिए मार्गदर्शक हैं. संगोष्ठी के बाद सेवा पखवारा के तहत पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला कार्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला संयोजक अंजुला मुर्मू के नेतृत्व में किया गया. पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान की बात की. उनका दर्शन अंत्योदय समाज के प्रत्येक वर्ग तक विकास पहुंचाने का संकल्प है. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि पंडित दीनदयाल का जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का ‘एकात्म मानववाद’ आज के समय में और भी प्रासंगिक है. सेवा ही संगठन का मूलमंत्र है और भाजपा कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग की सेवा में तत्पर रहेंगे. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुज आर्या, निवास मंडल, जिला महामंत्री पवन केसरी, स्वच्छता संयोजक धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, मार्शल ऋषिराज टुडू, विवेकानंद राय, बबलू मंडल, पिंटू साह, गुंजन मरांडी, नवल किस्कू, रूपेश मंडल, सुजीत यदुवंशी, दिनेश सिंह, दीप्तांशु कोचगवे, मृणाल मिश्रा, अजय गुप्ता, ओम केसरी, नीतू झा, गायत्री जायसवाल, रमेश मुर्मू, श्रीधर दास, बिमल मरांडी, रामाकृष्ण हेंब्रम, कुश पाल, इंद्रजीत कुमार, हराधन मरिक समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

