16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर भाजपा जमशेदपुर महानगर की कार्यशाला आयोजित

प्रदेश मंत्री सरोज सिंह मुख्य वक्ता के रूप में हुए शामिल हुए, 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा अभियान

Jamshedpur news.

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 25 सितंबर से ””आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान”” शुरू करने जा रही है. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता दुकानों और घर-घर पर स्वदेशी का संदेश पहुंचायेंगे, बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में साकची स्थित जिला कार्यालय में कार्यशाला के माध्यम से ””आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान”” की विभिन्न पहलुओं और सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में झारखंड भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. यह अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से शुरू होकर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तक चलेगी.

भारत का रक्षा निर्यात अब 24 हजार करोड़ रुपये : सिंह

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेड इन इंडिया’ की नीतियों के जरिए स्वदेशी को बढ़ावा दिया है. इसी का परिणाम है कि भारत का रक्षा निर्यात आज बढ़कर 24 हजार करोड़ रुपये हो गया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प ही स्वदेशी है और हमें उनके साथ खड़े होकर इसे जन-जन तक ले जाना है. वहीं जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि आत्मनिर्भर का मतलब है कि हम अपने देश में बनी चीजें खरीदें और उसका अधिक से अधिक उपयोग करें. मंच संचालन अभियान के जिला संयोजक संजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने किया.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर संगोष्ठी को संबोधित करेंगे बाबूलाल मरांडी

भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 109वीं जयंती पर भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम साकची स्थित कालीमाटी बैंक्वेट हॉल में होगा. संगोष्ठी में झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे. यह जानकारी जमशेदपुर महानगर के जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel