8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाली देने के विरोध में बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च

बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने रविवार को वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिये जाने के विरोध में पटना की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला.

संवाददाता, पटना बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने रविवार को वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिये जाने के विरोध में पटना की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला. इस मार्च में बड़ी संख्या में महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा प्रदेश कार्यालय से शुरू होकर इनकम टैक्स गोलंबर तक निकाले गए इस आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारे लगाये. मार्च में शामिल महिलाएं अलग-अलग नारे, स्लोगन लिखी तख्तियां लिये थीं. इस दौरान राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि जब तक राहुल-तेजस्वी माफी इस अपमान के लिए माफी नहीं मांगेंगे तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. बिहार में तो छठी माता की पूजा की जाती है, ऐसे में बिहार के लोग किसी भी मां का अपमान कैसे सहन करेंगे? इस मार्च में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुये. इस आक्रोश मार्च में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, लाजवंती झा, सजल झा, पिंकी कुशवाहा, भारती पासवान, शोभा सिंह, अनामिका शंकर, मोनालिसा राय, याचना शाही सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं. इससे पहले बिहार भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को महिला अपमान यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के मंच से एक मां को गाली देकर देश की मातृशक्ति का अपमान किया गया है. इस दौरान महिला मोर्चा प्रभारी सजल झा, पिंकी कुशवाहा, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel