ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. ग्वालपाड़ा विद्युत प्रशाखा उपकेंद्र परिसार में बिजली बिल में हुई गड़बड़ी एवं बिल भुगतान को लेकर शनिवार को शिविर लगाया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुये जेई नीलेश कुमार ने बताया कि बिल में हो रही गड़बड़ी के सुधार एवं बिजली बिल भुगतान को लेकर समय पर शिवर लगा कर लोगों को सुविधा एवं सहूलियत दी जा रही है, उपभोक्ताओं की सहूलियत एवं सुविधा के शनिवार को शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है