इटखोरी. विद्युत विभाग के जेई तरुण कुमार ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान नौ लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गये. उनके खिलाफ इटखोरी थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. इनपर जुर्माना भी लगाया गया है. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनमे गौतम चौरसिया, मिथिलेश कुमार, मो फिरोज, वीरेंद्र ठाकुर, सरोज कुमार, विनय सिंह व रामजीवन सिंह सहित अन्य शामिल हैं. जेई ने कहा कि समय-समय पर अभियान चलता रहेगा. लोग बिजली का उपयोग करते हैं, तो बिल भी जमा करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

