संवाददाता, पाकुड़. झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर अमड़ापाड़ा बाजार में बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड की ओर से संचालित स्किल डेवलपमेंट सेंटर में शनिवार को तृतीय व चतुर्थ बैच के प्रशिक्षुओं को कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाण-पत्र व सिलाई मशीन दी गयी. एलएमवी ड्राइविंग, टेलरिंग और बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट की ओर से प्रमाणपत्र जारी किए गए थे. टेलरिंग कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागियों को कुल 83 सिलाई मशीनें निशुल्क दी गयी, ताकि वे स्वरोजगार शुरू कर सकें. सिलाई मशीन का वितरण सीओ औसाफ अहमद खान और सेवानिवृत्त डीडीसी अनमोल सिंह ने किया. सीओ अहमद खान ने कंपनी के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में महाप्रबंधक-सीएसआर एंड पीआर संजय बेसरा, प्रशिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

