19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विभूति पंडित सहदेव झा की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ नागरिक होंगे सम्मानित

दीपक-35

पंडित सहदेव झा सेवा सम्मान 20 को

आमगोला में जुटेंगे बुद्धिजीवी व मंत्री

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

महान स्वतंत्रता सेनानी व बिहार विभूति पंडित सहदेव झा की पुण्यतिथि इस बार विशेष वरिष्ठ

दीपक-35

पंडित सहदेव झा सेवा सम्मान 20 को

आमगोला में जुटेंगे बुद्धिजीवी व मंत्री

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

महान स्वतंत्रता सेनानी व बिहार विभूति पंडित सहदेव झा की पुण्यतिथि इस बार विशेष वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के रूप में मनायी जायेगी. सहदेव स्मृति मंच की ओर से इस भव्य कार्यक्रम में जिले भर के गणमान्य नागरिक आयेंगे. पड़ाव पोखर स्थित उनके प्रपौत्र प्रो ओम प्रकाश झा के आवास पर आयोजित तैयारी बैठक में समारोह की रूपरेखा तय की गयी. समाजसेवी तेज नारायण झा उर्फ तेजू भाई की अध्यक्षता व कुंदन शांडिल्य के संचालन में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंच की ओर से पंडित सहदेव झा की प्रतिमा शहर के प्रमुख स्थान पर स्थापित करने का प्रस्ताव डीएम व अन्य प्रमुख अधिकारियों को सौंपा जायेगा.

तेजू ने बताया कि 20 दिसंबर को पुण्यतिथि समारोह में 16 प्रखंडों से बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोग हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर मंच एक दर्जन वरिष्ठ नागरिकों को पंडित सहदेव झा सेवा सम्मान से नवाजेगा. समारोह में केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री, विधायक व कई जाने-माने बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहेंगे. समारोह का आयोजन आम गोला स्थित एक निजी होटल सभागार में किया जायेगा. संरक्षक मनमन त्रिवेदी, संयोजक अशोक झा, काशीनाथ झा, शिवेंद्र झा, रजनीकांत झा, मनोज चौधरी सहित कई अन्य समाजसेवी व सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel