21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri News : सामूहिक विवाहोत्सव में परिणय सूत्र में बंधे 12 जोड़े

पीरो. गैर सरकारी संस्था परमेश्वरी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को पीरो में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 12 जोड़े विधिवत रूप से परिणय

पीरो. गैर सरकारी संस्था परमेश्वरी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को पीरो में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 12 जोड़े विधिवत रूप से परिणय सूत्र में बंधकर जीवन की नयी पारी की शुरुआत की. यह समारोह संस्था द्वारा लगातार चौथे वर्ष आयोजित किया गया, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे और सभी नवविवाहित जोड़ों की खुशी में सहभागी बने. पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित एतिहासिक पड़ाव मैदान में आयोजित इस समारोह में अगिआंव विधायक महेश पासवान, पीरो बीडीओ अशोक कुमार, राजग नेता सुनील सिंह, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मदन स्नेही, एबीवीपी के प्रदेश मंत्री छोटू सिंह, ज्योति कुशवाहा, विक्की सिंह समेत दर्जनों गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. समारोह में वर-वधू को संस्था की ओर से उपहार स्वरूप घर गृहस्थी के सभी सामान, वस्त्र और जेवर प्रदान किए गए. साथ ही समारोह में आये वर-वधू पक्ष के सभी लोगों के लिए भोजन और जलपान की भी व्यवस्था की गयी. समारोह का संचालन ख्यातिलब्ध एंकर रविरंजन राय ने किया. समारोह में भोजपुरी लोक गायिका निशा उपाध्याय ने अपने पारंपरिक विवाह गीतों से समां बांधा. निशा उपाध्याय के गीतों पर उपस्थित लोग देर तक झूमते नजर आये. इसके अलावा खुशी कक्कड़, आर्यन बाबू, अंजली भारद्वाज और रानी पांडेय समेत दर्जनों लोक कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया. समारोह में पुरुषों के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. इस आयोजन में राजू पाठक, संजय मिश्रा, अरुण शर्मा, छोटू सिंह, संजीत मिश्र, अंकुश सिंह, राजन राय समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. सामूहिक विवाह समारोह ने न केवल समाज में सहयोग और समानता का संदेश दिया, बल्कि जरूरतमंद जोड़ों को नई जीवन शुरुआत में सहारा और उत्साह प्रदान किया. स्थानीय लोग इस पहल को सराहनीय बताते हुए आगे भी इस प्रकार के आयोजनों की उम्मीद व्यक्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel