आरा. नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ले में एक रिटायर बैंक कर्मी के घर से नकदी और जेवरात समेत लाखों की संपत्ति चोरी होने का मामला सामने आया. पीड़ित सुशील कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुशील कुमार ने आवेदन में बताया कि उनका घर पकड़ी चौक पर एटीएम की बगल में स्थित है. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर की रात उनके घर में चोरी हुई. इस दौरान उनके घर में रखा बहुत सारा कीमती सामान और नकद चोरी हो गया. चोरी गये सामान में 35 हजार रुपये नकद, चार पीस सोने की चेन, तीन कान का सेट, चार पीस सोने का सिक्का, सोने का हार का सेट, हीरे का हार का सेट, अंगूठी, कान के सेट, नाक का पिन, चांदी के बर्तन, गोल्ड प्लेटेड घड़ी, तीन पीस डिजिटल घड़ी और दो पीस सैमसंग टैबलेट शामिल हैं. सुशील कुमार ने बताया कि चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना के समय गृहस्वामी और उनके परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे. सभी लोग किसी पारिवारिक शादी में असम गये हुए थे. चोरों ने इस अवसर का फायदा उठाते हुए घर में चोरी को अंजाम दिया. स्थानीय पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निगरानी बढ़ा रही है. स्थानीय लोग चोरी की इस घटना से चिंतित हैं. पकड़ी मुहल्ले के निवासी अब अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क हो गए हैं. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने को दें. यह घटना नवादा में चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में सुरक्षा के प्रति चेतना बढ़ा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

