कुजू. झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ जगेसर पलानी परगना की केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को ओरला पंचायत सचिवालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने की. बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. ओरला ग्राम कमेटी ने अतिथियों का स्वागत किया. बैठक में मरार में प्रस्तावित शौंडिक भवन निर्माण कराने पर रैयतों द्वारा दस सूत्री जारी प्रस्ताव और मुख्य संरक्षक के चयन पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने कहा कि संघ के लिए न्याय संगत, विधि सम्मत व संविधान का पक्षधर हूं. भवन निर्माण को लेकर हमारी पारदर्शिता हमेशा बनी रहेगी. बैठक में शंकर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद साहू, राधेश्याम प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, खोखेंद्र साव, भीम प्रसाद साहू, ज्योतिंद्र प्रसाद साहू व गुलाब प्रसाद साहू, उमेश प्रसाद, रतन प्रसाद साहू, लखन प्रसाद, दयामंती देवी, बिंदु देवी, महावीर प्रसाद, संजय प्रसाद, उमेश प्रसाद, बीरबल प्रसाद, लोचन साहू, संतोष कुमार, मनोज प्रसाद, नरेश प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, गणेश प्रसाद, अमरजीत कुमार, बिनोद प्रसाद, शंकर प्रसाद, दिनेश्वर साहू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी