अनियंत्रित ट्रक ने पार्क चौक पोस्ट ऑफिस के निकट सुबह करीब 5:30 बजे शिव मंदिर के पास बिजली के पोल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना तेज था कि लोहे का पोल पूरी तरह मुड़ गया और बिजली का तार टूट गया, जिससे कहलगांव शहर के पश्चिमी भाग में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी. जानकारी मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची. विद्युत कर्मियों और मिस्त्री ने पुराने पोल से तार जोड़ कर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 8:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी. तीन घंटे तक बिजली नहीं रहने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली कटने से घरों में पानी की समस्या हुई और लोग असुविधा में रहे. विद्युत विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति जल्द ही सामान्य हो गयी.
गोराडीह सीओ पर रिश्वत ले दाखिल खारिज करने का आरोप
गोराडीह सीओ तन्या कुमारी के विरुद्ध रिश्वत लेकर न्यायालय में लंबित मामले के जमीन का दाखिल खारिज करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगायी गयी है. गोराडीह अंचल क्षेत्र के पुन्नख गांव के सदानंद यादव ने प्रधानमंत्री को आवेदन दे बताया है कि उक्त जमीन का बंटवारा हम सभी हिस्सेदारों में पंचनामा बना कर किया गया था. सभी हिस्सेदार दाखिल खारिज करने के लिए आंचल में आवेदन दिया था. इस जमीन पर एक ग्रामीण ने अंचल कार्यालय में आपत्ति दर्ज करा दिया कि इस जमीन पर व्यवहार न्यायालय में मामला लंबित है. इसको लेकर दाखिल खारिज का कार्य सीओ ने रोक दिया. एक हिस्सेदार का रिश्वत लेकर दाखिल खारिज कर दिया. अन्य हिस्सेदारों का दाखिल खारिज का मामला न्यायालय में लंबित है यह बता आपत्ति दर्ज कर लंबित कर दिया है.शादी की नीयत से युवती का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
खरीक अनुमंडल के एक गांव से एक युवती का शादी की नीयत से अपहरण हो गया है. अपहृता के पिता ने आरोपित युवक राहुल कुमार, उसके पिता मनोज दास और मां मीना देवी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि तीनों आरोपितों ने मेरी बेटी को प्रलोभन देकर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. मेरी बेटी के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना गठित हो सकती है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि अपहृता की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

