नवगछिया जीरोमाइल के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में चाचा–भतीजा की मौत हो गयी, जबकि चाची गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतकों की पहचान खरीक थाना क्षेत्र बिसपुरिया के साजन साह का पुत्र सुशांत कुमार (4) और चाचा चिंतन साह के रूप में हुई है. हादसे में चिंतन साह की पत्नी रेणु देवी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि हाल ही में साजन साह के घर पुत्री का जन्म हुआ था. छठ्ठी भोज का आयोजन कटिहार जिले के कुरसेला स्थित साजन के ससुराल में किया गया था. छठ्ठी के भोज में शामिल होने के लिए सुशांत कुमार अपने चाचा चिंतन साह और चाची रेणु देवी के साथ बाइक से कुरसेला गये थे. भोज संपन्न होने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि भतीजा सुशांत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चाचा चिंतन साह और चाची रेणु देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान चाचा ने भी दम तोड़ दिया. घटना के पश्चात ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातम का माहौल है. नवगछिया थाना पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और ट्रक की पहचान व चालक की तलाश की जा रही है. सुशांत के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में किया गया. चितंन साह के शव का पोस्टमार्टम भागलपुर अस्पताल में करवाया गया. दोनों शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. नवगछिया यातायात थाना में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

