डी 22
मुजफ्फरपुर.
भारत विकास परिषद् उत्तर बिहार प्रांत की ओर से एलएस कॉलेज स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भारत को जानो प्रतियोगिता करायी गयी. संयोजन डॉ नवनीत शांडिल्य ने किया. पर्यवेक्षक डॉ एचएन भारद्वाज थे. प्रांत की अध्यक्ष प्रो पुतुल सिन्हा, महासचिव सुधीर सिंह, स्वामी विवेकानंद शाखा के संजय शर्मा, रंजन श्रीवास्तव, मोतिहारी से पुण्यदेव, मनीषा सिन्हा, प्रांत के संस्कार प्रकल्प के संयोजक एसपी साहू ने प्रतियोगिता में भाग लिया.आठ टीमों ने दिखाया दमखम
प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर, छपरा, मोतिहारी से जूनियर व सीनियर आठ टीमों ने भाग लिया. जूनियर वर्ग में मोतिहारी के ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल प्रथम, मुजफ्फरपुर के प्राइमस पब्लिक स्कूल द्वितीय, छपरा के अरविंद पब्लिक स्कूल तृतीय, सीनियर में मोतिहारी के सरस्वती शिक्षा निकेतन प्रथम, मुजफ्फरपुर के प्राइमस पब्लिक स्कूल द्वितीय, छपरा के राजेंद्र कॉलेजियेट तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजयी स्कूलों को डॉ एचएन भारद्वाज, पुतुल सिन्हा, सुधीर सिंह, डॉ नवनीत शांडिल्य ने पुरस्कार वितरण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

