संवाददाता, जामताड़ा. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल गुरुवार को पूर्व नाला भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन राउत के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके आवास पहुंचे. पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने नाला बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर चौक पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन राउत के साथ मारपीट की थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. श्री मंडल ने कहा कि पिछले दिनों नाला विधानसभा में भाजपा परिवार के दो सदस्यों के साथ अप्रिय घटना हुई. जब नाला मंडल के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन राउत अपनी पत्नी के साथ मार्केट की ओर जा रहे थे, तो कुछ असामाजिक तत्वों ने जितेन राउत पर जानलेवा हमला किया. इसमें वो बाल- बाल बचे. वहीं दूसरी घटना खैरा मंडल के सालुका पंचायत संयोजक उत्तम मंडल को अगवा कर अनजान जगह पर ले जाकर उसकी क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गयी. श्री मंडल ने कहा कि सबसे हैरानी की बात है कि इन सब घटनाओं को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई करवाई नहीं की गयी और न ही साजिशकर्ताओं को अब तक पकड़ा. कहा, सत्ता, पुलिस प्रशासन में बैठे लोगों को बता देना चाहता हूं कि अगर वो समझ रह रहे हैं कि नाला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई और उनको संरक्षण देने वाला कोई नहीं है, तो यह बहुत बड़ी भूल है. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को संरक्षण देने वाला है. कहा जिला प्रशासन से मांग है कि समय रहते इन घटनाओं के पीछे जो भी आरोपी हैं, उनलोगों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे. अन्यथा भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. मौके पर गौर बाउरी, रणजीत राणा, रणजीत मरांडी, गिरिधारी ठाकुर, सुबोध मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

