21 मई से 20 जून तक यह विशेष शिविर चलाने का विभाग ने किया है निर्धारित, चयनित अपेक्षाकृत कमजोर छात्र छात्राओं में गणितीय कौशल का विकास का किया जाएगा निर्णय, Bettiah : बेतिया . सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 5 और 6 के कमजोर बच्चों के लिए इस बार गर्मी की छुट्टियों में गणितीय समर कैम्प लगेगा. शिक्षा विभाग ने 21 मई से 20 जून तक यह कैम्प चलाने का फैसला लिया है. शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत व गणित में कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इन कक्षाओं के चयनित बच्चों में गणितीय कौशल का विकास किया जाएगा.यह कैम्प गांव और टोला स्तर पर आयोजित होगा.इसका उद्देश्य बच्चों की गणितीय कौशल की क्षमता को मजबूत करना है. कैम्प में उन्हीं बच्चों को शामिल किया जाएगा, जो सरल गणित करने में कमजोर हैं. इसको प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ समग्र शिक्षा को पत्र जारी कर निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि समर कैंप के सफल संचालन के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी.इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकित छात्र छात्राएं, एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं, जीविका दीदी द्वारा प्रेरित युवक युवतियों, नेहरू युवा, केंद्र के सदस्य, प्रथम संस्था एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता तथा समाज के शिक्षित युवक एवं युवतियां को प्रशिक्षण दिया जाएगा.ये प्रशिक्षित स्वयंसेवक असर टूल्स के माध्यम से बच्चों का चयन कर चिन्हित बच्चों के साथ प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे तक गणित विषय पर विशेष प्रशिक्षण उनके गांव और टोलों में जाकर देंगे.प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र छात्राएं शामिल हो सकेंगे.निदेशक ने कहा है कि कैंप संचालन से पूर्व सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की एक साथ बैठक 15 मई को जिला स्तर पर आयोजित किया जाए.इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 20 मई से 20 जून तक आयोजित होने वाले समर कैंप की तैयारी को लेकर 15 मई को जिला स्तरीय बैठक की जायेगी.इसमें सभी प्रधानाध्यापक व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भाग लेंगे.साथ ही बैठक के दौरान समर कैंप संचालित करने के लिए रूपरेखा तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है