Bettiah : चनपटिया . राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार गुप्ता और उपस्थित अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. इस अवसर पर प्राचार्य विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अभिभावक किसी भी संस्थान के अभिन्न अंग होते हैं और संस्थान की प्रगति उनके सहयोग से ही संभव है. इस बैठक के आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक आलोक कुमार, ओबैद सिद्दीकी, निशांत कुमार, सुजीत कुमार, सत्यजीत कुमार और श्रीमती पाकीजा शेहर की महत्वपूर्ण भूमिका रही. बैठक में अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी दी गई. साथ ही, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं , परीक्षा व्यवस्था और छात्रों के लिए छात्रावास संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम के समन्वयक श्री आलोक कुमार ने बताया कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने और छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय द्वारा समय समय पर अभिभावकों के साथ बैठक की जाती है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है