Bettiah : सिकटा . कंगली थाना क्षेत्र के सेनवरिया गांव में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है. इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं. मामले में जख्मी के भाई उपेंद्र शाह के आवेदन पर कंगली थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष मोहम्मद लाडले ने बताया कि मारपीट की इस घटना में शामिल आरोपी शिवप्रसाद साह रंजन शाह और आनंद मोहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, दो अन्य अभिव्यक्तियों की तलाश पुलिस कर रही है. उधर कंगली पुलिस ने थाना कांड संख्या 53/25 के नामजद आरोपी संतोष साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संतोष साह के खिलाफ अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला मामला थाने में दर्ज है. थानाध्यक्ष श्री लाडले ने इसकी पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है