26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : आग लगने से साठी और बैरिया में नौ घर जले, लाखों की क्षति

Bettiah :एक पीड़ित के घर में बेटी की शादी के लिए रखे गये सभी सामान जले Bettiah : साठी/बैरिया . नरकटियागंज और बैरिया अंचलों में हुई अगलगी की घटनाओं में

Bettiah :एक पीड़ित के घर में बेटी की शादी के लिए रखे गये सभी सामान जले Bettiah : साठी/बैरिया . नरकटियागंज और बैरिया अंचलों में हुई अगलगी की घटनाओं में नौ घर जलकर राख हो गये. नरकटियागंज अंचल के भपटा पंचायत अंतर्गत भपटा गांव के वार्ड नंबर नौ में शनिवार रात अचानक आग लगने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. इनमें अशोक चौधरी, उर प्रमिला देवी, भगराशन पासवान, शतन चौधरी, विनय पासवान व इंद्रासन हाजरा के घर शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार शाम सात बजे आग अशोक चौधरी के घर से फैली और देखते-देखते लगभग आधा दर्जन घर को अपने चपेट में ले लिया. आग इतना भयावह थी कि उसके पास पहुंचना मुश्किल हो रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखे सामान धान गेहूं बिछावन कपड़ा सब जलकर राख हो गया. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. आग की सूचना अंचलाधिकारी नरकटियागंज एवं थानाध्यक्ष धीरज कुमार को दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीडितों के द्वारा आवेदन थाने को दी गयी है. इस पर कार्रवाई की जा रही है. बैरिया. लौकरिया में शनिवार शाम में शार्ट-शॉर्किट से लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गये. घर में रखे कपड़े, बर्तन अनाज, इत्यादि सभीसामान जल गये. देर शाम को घर के बगल स्थित हरे पेड़ में विद्युत प्रवाहित बिजली के तार के संपर्क में आते ही उसमें चिंगारी निकली और उनके फूस के घर के संपर्क में आते ही आग लग गई. ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक लक्ष्मन मुखिया, प्रदीप मुखिया और शिवकली देवी का घर जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मण मुखिया की बेटी की शादी अगले महीने में होनी है. घर में इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. घर में रखे कपड़े, अनाज, बर्तन, फर्नीचर, शादी के लिए तैयार सभी सामान जल गये हैं. आग पर काबू पाने के बाद अग्निशामक व पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची. इस संबंध में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार के मोबाइल पर प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क किया गया, परंतु उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं करने के चलते उनका पक्ष नहीं जाना जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel