Bettiah : बैरिया . अंचल क्षेत्र के मियांपुर पंचायत के भेड़िहरवा में बीते शुक्रवार की दोपहर आग लगने से 6 लोगों का घर जलकर राख हो गये थे. अग्निपीड़ितों के द्वारा सूचना दिए हुए तथा घर जले हुए 72 घंटे से अधिक हो गये हैं, लेकिन अग्नि पीड़ितों को सरकारी लाभ अभी तक नहीं मिल सका है. जिससे अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो रहे हैं. उनके पास रहने के लिए कोई आशियाना तथा खाने के लिए अनाज की सुविधा नहीं है. जबकि सभी अग्नि पीड़ित अंचलधिकारी को लिखित आवेदन देकर सूचित भी किया था. उसके बावजूद भी सरकार के द्वारा कोई राहत नहीं पहुंचाई गई है. जानकारी के अनुसार आपदा में राहत सामग्री के रूप में त्रिपाल तथा अनाज के लिए गेंहू चावल देना तय है. अग्नि पीड़ितो ने अंचलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि अलचलाधिकारी के पास सरकारी नंबर पर फोन कर रहे हैं तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है. वही इस मामला को लेकर अंचलाधिकारी से प्रतिक्रिया लेना चाहा गया, लेकिन फोन नहीं रिसीव करने को लेकर उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है