Motihari: चिरैया. बीआरसी में सोमवार को बीइओ सरोज कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों को आमंत्रित कर उनके बीच टैबलेट का वितरण किया. इस बारे में बीइओ ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय को दो टैबलेट और वही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को तीन टैबलेट उपलब्ध कराया गया है. स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी और अन्य तकनीकी संसाधनों को बेहतर बनाना, निगरानी और रिपोर्टिंग करना इसका मुख्य उद्देश्य है. कहा कि सभी एचएम को टैबलेट में सिम लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि विद्यालय की गतिविधियों, बच्चों की उपस्थिति और शैक्षिक प्रगति की निगरानी की जा सके. बीइओ श्री सिंह ने कहा कि टैबलेट का सुचारू रूप से संचालन होने के बाद डाटा की पहुंच अब विद्यालय स्तर से सीधे जिला और राज्य स्तर तक पहुंच सकेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह, दयाशंकर पंडित, अरुण कुमार सुमन, संतोष कुमार, राजकिशोर प्रसाद, प्रधान शिक्षक कार्तिक कुमार, शिक्षक कुंदन कुमार, मुनीचंद प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रकाश कुमार सहित सभी विद्यालय के एचएम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

