16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर काम नहीं करनेवाली सेविका-सहायिका पर ग्रामसभा के माध्यम से कार्रवाई करें

प्रतिनिधि, खूंटी.

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा के लिए उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों

प्रतिनिधि, खूंटी.

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा के लिए उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या, संचालन, भवनों की स्थिति, सेविका व सहायिका के रिक्त पदों व उनकी चयन प्रक्रिया, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, एमटीसी केंद्र का संचालन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण ट्रैकर, बाल संरक्षण समेत अन्य का उपायुक्त ने समीक्षा की. उपायुक्त ने नियमों का पालन करते हुए सेविका और सहायिका के रिक्त पदों के लिए चयनित करने का निर्देश दिया. कहा कि जो सेविकाएं व सहायिकाएं अपने उत्तरदायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं कर रही हैं, उनके विरुद्ध ग्रामसभा के माध्यम से अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र को सुरक्षित भवनों में संचालित करने को कहा. भवनों में पेयजल, शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जहां सुविधा नहीं है, वहां 15वें वित्त की राशि से पेयजल और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करें. वहीं केंद्रों में हिंदी, अंग्रेजी और मुंडारी भाषा में बांटी गयी किताबों का उपयोग करने, बच्चों को पोषाहार के साथ-साथ शिक्षा देने का निर्देश दिया. बैठक में एमटीसी केंद्र में भर्ती कर शत-प्रतिशत बेड ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने रनिया में जल्द एमटीसी शुरू करने का निर्देश दिया. बाल संरक्षण पदाधिकारी को ईंट भट्ठा, होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी कर बाल मजदूरी को रोकने का निर्देश दिया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की, दिये निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें