बीडीओ निसात अंजुम ने शनिवार को प्रखंड के बरमसिया वन पंचायत में 15 वीं वित्त के तहत बनी विभिन्न योजनाओं की जांच की. जांच के क्रम में उन्होंने सेनेटरी पेड, वेडिंग मशीन, शोक पीट, वाटर कूलर, ओपेन जिम, वाटर फिल्टर, चिल्ड्रन पार्क, नाली निर्माण समेत अन्य योजनाओं की जांच की. बीडीओ ने कहा कि जांच में कुछ योजनाओं में त्रुटि मिली है. जांच रिपोर्ट जिले को भेजी जायेगी. बता दें कि बरमसिया वन के उप मुखिया मो.बकरीद अंसारी ने पंचायत में पन्द्रहवीं वित्त से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी कर लाखों रुपये के घोटाला को लेकर जिले में आवेदन देकर शिकायत की थी. आवेदन में उन्होंने चरघरा में सेनेटरी पेड, वेडिंग मशीन, गोंदलीटांड़ में पांच सोखपीट निर्माण, ग्राम पिपराटोल में चिल्ड्रन पार्क का अधिष्ठापन, गोंदलीटांड़ में शिवलाल मरांडी के घर से लोबिन मरांडी के घर के नीचे तक नाली निर्माण समेत अन्य योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत की थी. उन्होंने अधिकारी व मुखिया की मिलीभगत से लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया था. इधर बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि आवेदन के आलोक में योजनाओं की जांच की गयी है, जांच रिपोर्ट जिले को भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

