सारवां. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीडीओ रजनीश कुमार ने अंचल पदाधिकारी व कर्मी के साथ एक बैठक की. इस दौरान लंबित आवास योजनाओं की समीक्षा की. कहा कि प्रखंड की 14 पंचायत के पंचायत सेवकों से उनके पंचायत में आवंटित पीएम और अबुआ आवास निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि दूसरे किस्त पाने वाले लाभुक अगर काम शुरू नहीं किये हैं तो पंचायत का दौरा करें और उनसे कार्य आरंभ करायें. साथ ही जिसके द्वारा लिंटन तक का कार्य पूरा करनेवालों को ढलाई करने के लिए प्रेरित करें, जिसने किस्त पाने के बाद भी कार्य आरंभ नहीं किया है. उनसे राशि रिकवरी के लिए विभागीय कार्रवाई करें. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, बीपीओ अनूप कुमार, पीएम आवास समन्वयक सौरभ केसरी, दिलीप यादव, मनोज यादव, मोइन अंसारी, दिवाकर वर्मा, चंदन पासवान समेत पंचायत सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

