हजारीबाग रेलवे इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई, चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कुजू. नयामोड़-आरा मार्ग स्थित श्रीराम पावर एंड स्टील प्लांट, मुरपा से हजारीबाग रेलवे पुलिस ने अवैध स्क्रैप लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया. बोकारो निवासी वैन चालक बिहारी कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, हजारीबाग रेलवे इंस्पेक्टर यूएस ओझा को सूचना मिली कि पतरातू से रेल पटरी लदी पिकअप वैन (जेएच09एके-3222) श्रीराम पावर एंड स्टील प्लांट जा रही है. इसके बाद रेलवे इंस्पेक्टर यूएस ओझा के नेतृत्व में अधिकारी एसबी सिंह, चंद्रभूषण पांडेय, दीपक कुमार व राजकुमार साव ने प्लांट परिसर में प्रवेश कर रेल पटरी लदी पिकअप वैन को जब्त कर लिया. रेल अधिकारियों ने बताया कि वैन पर 33 पीस (करीब दो सौ फीट) रेल पटरी लोड थी. पुलिस वाहन व चालक को लेकर हजारीबाग चली गयी. मामले में प्लांट प्रबंधक, वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. चालक को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

