फतेहपुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को एसबीआइ फतेहपुर शाखा के पदाधिकारियों व कर्मियों ने बैंक के समीप स्थित सड़क पर सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में एसबीआइ की पूरी टीम ने हाथ में झाड़ू लेकर भागीदारी निभाई. कर्मचारियों ने सड़क की सफाई करते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने घरों व कार्यस्थलों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें. कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें, जहां-तहां कचरा फेंकने से ही गंदगी फैलती है. शाखा प्रबंधक गौरव कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज के प्रगति की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है. सभी जागरूक होकर इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दें. मौके पर विजय कुमार दास, संजय कुमार साव, प्रभात कुमार खालको, सुचिता हेंब्रम, सृष्टि कुमारी, जवाहर साव, गजाधर पंडित, दीपक कुमार, इस्माइल अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

