वैशाली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली में शुक्रवार को यक्ष्मा (टीबी) से पीड़ित मरीजों के बीच निक्षय मित्र अभियान के तहत पौष्टिक आहार का वितरण किया गया. इसमें स्वास्थ्यकर्मियों ने पीड़ित मरीजों को गोद लेकर उनकी देखभाल और सहयोग करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सीमा सरोज ने बताया कि टीबी मरीजों के लिए नियमित दवा सेवन के साथ-साथ संतुलित एवं पौष्टिक आहार अत्यंत आवश्यक है. पोषण की कमी इस बीमारी को और गंभीर बना सकती है. इन्होंने कहा कि निश्चय मित्र अभियान का मुख्य उद्देश्य मरीजों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है. जिससे वे जल्द स्वस्थ हो सकें. कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों को दाल, चना, चावल, तेल और हरी सब्जियों सहित विभिन्न पौष्टिक सामग्री उपलब्ध कराई. साथ ही उसे बीमारी के दौरान खान-पान और जीवनशैली से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी दी गईं. स्वास्थ्य प्रबंधक महिमा ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों को भी आगे आकर निश्चय मित्र बनना चाहिए और टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए. इस पहल से मरीजों को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलेगा बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. मौके पर डा राम अयोध्या प्रसाद, डा सुमित कुमार, डा अजय कुमार, जीवन कुमार, बिष्णुदेव कुमार, ऋषि कुमार, चंदन कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

