फोटो-दीपक सिटी एसपी ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर विजिलेंस सप्ताह के अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय मिठनपुरा में सुरक्षा समीक्षा बैठक हुई. बतौर मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण कुमार ने कहा, सभी बैंक यह सुनिश्चित करें कि उनकी शाखा में सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं. बैंकों में हाइ रेजुलेशनवाले कैमरे लगे हों जिससे उनकी फुटेज उच्च गुणवत्ता की हो और रिकॉर्डिंग बैकअप सुरक्षित हो. यह फुटेज न केवल जांच में सहायक होता है, बल्कि अपराधियों की पहचान करने में भी अहम भूमिका निभाता है. अलार्म सिस्टम की नियमित जांच, अपरिचित या संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत पुलिस को सूचित करना और बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों के लिए सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहें. बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी, कर्मी और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

