दीपक 19
अंतर प्रमंडल बैडमिंटन में दिखाया दबदबास्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्पर्धा का दूसरा दिनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल बैडमिंटन बालिका प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-14 में पटना की बालिकाएं आगे रहीं. उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह डीएसओ राजेन्द्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय जानकर खेल की शुरुआत करायी. अतिथि के रूप में वरीय कोषागार पदाधिकारी विनोद तिवारी ने खेलों का जायजा लिया. राज्य स्तर पर स्विमिंग के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया. निर्णायक के भूमिका में अर्जुन, निशांत, सत्यम, हर्षवर्धन, मधुकुंज, राहुल, जिज्ञासा ने अहम भूमिका निभाई. बैडमिंटन के संयोजक समरेश, शिक्षक रामकुमार शर्मा, कृष्ण ठाकुर, अंकुश, अमरेश, करूणेश, मुकेश, लाल बाबू सिंह, प्रवीण वर्मा, अजय ठाकुर, मिथिलेश, विक्की, गेसू, सपना, भानुप्रिया ने सराहनीय भूमिका निभाई.
कुछ ऐसा था परिणाम :-
अंडर 17 में मगध और कोसी छाये रहे
पटना की तन्वी आर्य ने तिरहुत की आराध्या कौशिक को, पटना की गार्गी आर्य ने दरभंगा की माही को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अंडर-17 सिंगल्स में मगध की नंदनी ने मुंगेर की हिमांशी शर्मा को हरा दिया. कोसी की अरिजीत सिंह ने मुंगेर की तनवी श्री को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया. अंडर-19 सिंगल्स बालिका के सेमीफाइनल में पटना की गरिमा श्री ने दरभंगा की अंशिका आर्य को, मगध की सिद्धि गुप्ता ने मुंगेर की मनाली प्रिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
अंडर-14 में तिरहुत के खिलाड़ी भी चमके
अंडर-14 पटना की तन्वी आर्य व गार्गी आर्य की जोड़ी ने मुंगेर की पलक भारती व काव्या को हरा दिया. तिरहुत की शांभवी शर्मा व आराध्या कौशिक की जोड़ी ने कोसी की नेहा व वर्षा कोसी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अंडर-17 में मुंगेर की तन्वी श्री व हिमांशी ने मगध की नंदिनी व हर्षिका को हरा दिया. सेमीफाइनल में मगध की तन्वी श्री व हिमांशी ने कोसी की परिधि सिंह व शांभवी को हराया. मगध की नंदनी व हर्षिका ने भागलपुर की पल्लवी व अंजना को शिकस्त दी. अंडर-19 में भागलपुर की रिचा राणा व कनिका और पटना की गरिमा श्री व अनन्या फाइनल में पहुंची. सेमीफाइनल में भागलपुर की रिचा राणा व कनिका ने मुंगेर की शिखा व मनाली प्रिया को, पटना की गरिमा श्री व अन्या ने मगध की सिद्धि गुप्ता व हिबा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

