12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागेश्वरी मंदिर की दान पेटी तोड़ कर 25 हजार की चोरी

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के बलबल स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ दिया और दान पेटी तोड़ कर

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के बलबल स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ दिया और दान पेटी तोड़ कर उसमें रखी राशि लेकर फरार हो गये. दान पेटी में लगभग 25 हजार रुपये थे. चोरी की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. मंदिर के पुजारी रामस्वरूप पंडित मंगलवार की सुबह मंदिर पहुंचे, तो देखा कि दान पेटी टूटी हुई है और उसमें से रुपये गायब हैं. बताया कि सीसीटीवी कैमरा में देखा गया कि रात करीब 12 बजे तीन चोरों ने पश्चिम गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया. इसके बाद वे उत्तर तरफ का गेट का ताला तोड़ दिया और मंदिर में प्रवेश कर गये. मंदिर परिसर में लगे कैमरा का मुंह मोड़ दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव निर्मल गोप व प्रमुख प्रतिनिधि उमेश गोप ने चोरी की जानकारी थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. साथ ही चोरों की धर पकड़ में लग गये. बता दें कि थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. हर दो-चार दिनों में चोरी की घटना घट रही है. कभी घर, तो कभी दुकान में चोरी की घटना हो रही है, जिससे लोग परेशान हैं. पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. लोगो ने पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel