प्रतिनिधि, बासुकिनाथ देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर नावाडीह पेट्रोल पंप के पास यात्रियों से भरा ऑटो-टोटो से टकरा कर पलटा. इसमें सवार तीन यात्री घायल हो गये. ऑटो में सवार घायल श्रद्धालु त्रिवेणी प्रसाद, रघुनाथ व सोनी जख्मी हो गये. तीनों श्रद्धालु बिहार, गोपालगंल के रहनेवाले हैं. लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चकमा से टोटो इ-रिक्शा पर जाकर ऑटो पलटा. इससे दुर्घटना हुई. इसमें तालझारी थाना क्षेत्र के रायकिनारी गांव निवासी ग्राम प्रधान वकील बैठा (58) व विसवा मारनी गांव के झारखंडी यादव (65) घायल हो गये. जानकारी मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉक्टर दिव्यांशु लाडला, ड्रेसर आनंद रजक, ओमकार कुमार, अभिषेक दर्वे ने प्राथमिक उपचार किया. सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर सुशील सिंह पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे. ऑटो में सवार सभी यात्री बासुकिनाथ में पूजा कर देवघर जा रहे थे. अज्ञात वाहन से चकमा खाकर ऑटो बगल से जा रही टोटो से टकरा कर पलट गया. इससे हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

