नवादा कार्यालय.
भाजपा से नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत 100 आकांक्षी कृषि जिलों को विकसित करने का निर्णय लिया है. इसमें नवादा जिला भी शामिल है, जो हमारे क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ा अवसर है. सांसद ने कहा इस योजना से नवादा के किसानों की फसल उत्पादकता और स्थिरता में वृद्धि होगी. पशुपालन, बागवानी और कृषि विविधिकरण को बढ़ावा मिलेगा. भंडारण, सिंचाई और आधुनिक कृषि सुविधाओं में सुधार होगा. तकनीकी सहयोग और सुलभ ऋण उपलब्ध होंगे. किसान उत्पादक संगठन और अन्य समूहों को मजबूती मिलेगी. सांसद ने कहा यह योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने, जोखिम घटाने और उन्हें आधुनिक कृषि से जोड़ने में क्रांतिकारी भूमिका निभायेगी. नवादा जैसे आकांक्षी जिले में इस योजना का लागू होना, यहां के किसानों और कृषि क्षेत्र की प्रगति में नया अध्याय जोड़ेगा. इस संवेदनशील व दूरदर्शी निर्णय के लिए सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

