मुजफ्फरपुर. जिला एथेलेटिक्स संघ द्वारा एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहल पर शुक्रवार को एलएस कॉलेज के मैदान में एथेलेटिक्स अस्मिता लीग गर्ल्स प्रतियोगिता करायेगा. अंडर-14 व 16 में बालिकाएं भाग लेंगी. प्रत्येक टीम से अधिकतम पांच प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगी. उम्र 14 वर्ग के लिये टाॅयथलॉन के तहत 60 मीटर लंबी कूद,ऊंची कूद, बैक थ्रो, अंडर 16 वर्ग की बालिकाओं के लिए 60 मीटर, 600 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, तीन किलोग्राम शॉट पुट व 500 ग्राम जैवलिन थ्रो रखा गया है. यह जानकारी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रमोद राय ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

