हाजीपुर.
शुक्रवार को नगर परिषद हाजीपुर के सभागार में बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति डाॅ संगीता कुमारी ने की. बैठक में शहर के विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं और प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गंदगी और अवैध अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नियमित निरीक्षण और कार्रवाई की जायेगी. कचरा फेंकने, खुले में शौच, सड़कों पर पशु छोड़ने, अवैध अतिक्रमण, नाली या सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने जैसे मामलों में अब तुरंत चालान काटा जाएगा. बैठक के संबंध में सभापति डा संगीता कुमारी ने कहा कि नगर परिषद का प्रयास है कि हाजीपुर शहर को और बेहतर सुविधाओं से लैस करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में 11 करोड़ 25 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं को भी प्रारंभिक स्वीकृति प्रदान की गई. इन योजनाओं में शहर में सड़क, नाली, जलनिकासी, लाइट और अन्य बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया जाएगा. साथ ही महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर चलंत पिंक टॉयलेट होगा. नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर और सख्ती बरती जाएगी. गली-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फैलाने वालों पर 300 से 5000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा.सभापति ने कहा कि नगर परिषद हाजीपुर लगातार शहर की स्वच्छता और विकास के लिए प्रयासरत है. हमारी प्राथमिकता है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिलें और हाजीपुर को एक स्वच्छ और विकसित शहर बनाया जाए. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, उपसभापति कंचन कुमारी, सभी वार्ड पार्षद समेत नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

