छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में तीसरे चरण के नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर अप्लाइ लिंक जारी कर दिया है. छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर स्नातक में नामांकन के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए शुक्रवार की दोपहर वेबसाइट पर लिंक भी जारी किया गया है.
जहां नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित प्रक्रिया के तहत अप्लाइ कर सकेंगे. वेबसाइट पर नामांकन से संबंधित सभी गाइडलाइन भी प्रकाशित किया गया है. उन्होंने बताया कि छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंतर्गत अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में विषयवार रिक्त सीटों की संख्या पोर्टल पर भी जारी की गयी है. छात्र-छात्राएं पहले पोर्टल पर महाविद्यालय में उपलब्ध सीटों की संख्या देख लें. उसके बाद ही संबंधित विषय में अप्लाइ करें. कई ऐसे विषय हैं. जिसमें सीट काफी कम है. लेकिन कुछ ऐसे भी विषय हैं. जिसमें सीट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. ऐसे में छात्रों को कॉलेज तथा विषय के चयन में आसानी होगी.अप्लाइ के दौरान पांच कॉलेजों के विकल्प को चुनने का अवसर मिलेगा. छात्र-छात्राएं जिन कॉलेजों को विकल्प के रूप में चुनेंगे. उन्ही में से किसी एक कॉलेज को नामांकन के लिए अलॉट किया जायेगा. 500 रुपये शुल्क अप्लाइ के लिए देना होगा. ऑनलाइन अप्लाइ की प्रक्रिया 10 सितंबर तक चलेगी. जिसके बाद तीसरे चरण के नामांकन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. 20 सितंबर तक तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.कला संकाय के कई प्रमुख विषयों में कम है सीट
छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कला संकाय के कई ऐसे विषय हैं. जिसमें कॉलेजों में काफी कम संख्या में सीट बची है. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिंदी, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि विषयों में अंगीभूत महाविद्यालयों में सीटों की संख्या बहुत कम है. हालांकि गणित, केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी, दर्शनशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र आदि विषयों में पर्याप्त मात्रा में सीट उपलब्ध है. जबकि वाणिज्य संकाय के विषयों में भी शहर के प्रमुख कॉलेजों में सीट मौजूद है. ऐसे में छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए अप्लाइ करने से पहले सीटों की संख्या देख लें. जिन विषयों में सीट अधिक है. उन्ही विषयों में अप्लाइ करें. जिससे उनका नामांकन सुनिश्चित हो सके.स्नातक के इन विषयों में होना है दाखिला
स्नातक सत्र 2025-29 के अंतर्गत तीसरे चरण में फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत और गृहविज्ञान में राजेंद्र कॉलेज, नंदलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी साइंस कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, एचआर कॉलेज, अमनौर, पीएन कॉलेज परसा, पीआर कॉलेज, सोनपुर, पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर, विश्वेश्वर दयाल कॉलेज आदि में नामांकन होना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

