17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मखाना फसल को लूट से बचाने को लेकर डीएम को दिया आवेदन

मखाना फसल को लूट से बचाने को लेकर डीएम को दिया आवेदन

सहरसा . उच्च न्यायालय घटना के आदेश की अवमानना कर मखाना जलकर को हरबे हथियार से लूट लेने से बचाने को लेकर नवहट्टा वार्ड 12 निवासी मुर्तजा खान ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया. आवेदन में उन्होंने कहा कि उनके ही गांव के मकसूद आलम खान, मंसूर आलम खान, मो अंसारूल खां सहित नामित पांच लोगों द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके जमीन में लगा हुआ मखाना फसल को हरबे हथियार के बल पर लूटपाट कर लिया जाता है. उन लोगों द्वारा बचे एक एकड़ 42 डिसमिल मखाना फसल को लूटपाट करने की योजना बनाया जा रहा है. विरोध करने पर पूरे परिवार की हत्या करा देने की योजना बनाया जा रहा है. पूरे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है. जबकि उच्च न्यायालय पटना द्वारा यथा स्थिति बहाल रखने का आदेश दिया गया है. लेकिन उच्च न्यायालय पटना का आदेश का खुलेआम उल्लंघन कर पूर्व में लूटपाट के आरोप में मो बद्दो, दिनेश शर्मा, गोरेलाल शर्मा जेल जा चुका है. विपक्षी बदमाश व अपराधी प्रवृत्ति के लोग है जो कानून का कोई परवाह नहीं करते. इसके पूर्व में यथा स्थिति बहाल रखने के लिए चौकीदार को नियुक्त किया गया था. इस संबंध उन्होंने थानाध्यक्ष नवहट्टा को एक आवेदन दिया था. विवादित जमीन पर धारा 163 बीएनएस लगाने के लिए थानाध्यक्ष नवहट्टा को निर्देशित करने की मांग की. जिससे उनके बचे हुए मखाना फसल को लूट से बचाया जा सके. चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के गंडोल गांव में ग्रामीणों ने एक चोर को घर में चोरी करते पकड़ लिया. चोर विकास पाठक के घर में कम्प्यूटर चोरी करने की कोशिश किया था. लेकिन घरवालों ने उसे पकड़ लिया. जिसे ग्रामीणों ने 112 पुलिस टीम को फोन कर हवाले कर दिया. पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर थाना लाया एवं पूछताछ कर रही है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया की हिरासत में लिए गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel