कुर्साकांटा. सोमवार को कुआड़ी थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि जनसंवाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की बात कही. वहीं श्री शर्मा ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. इसके साथ ही नशे के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. इधर जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से कहा कि नशे का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसका शिकार अल्प वयस्क युवा हो रहे हैं. जो कि आनेवाले दिनों में परेशानी का सबब बन सकता है. जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारत-नेपाल खुली सीमा होने के कारण पुलिसिंग एक चैलेंज होता है. इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग अपेक्षित है. मौके पर सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, मुखिया वीणा देवी, मुखिया मतलूब आलम, सरपंच पूजा देवी, सरपंच जयकृष्ण सिंह, मो मजहर आलम, पूर्व मुखिया जयमोद भगत, पूर्व सरपंच सियाराम यादव, उप मुखिया मो अजीम, मंटू गुप्ता, निरंजन पासवान, राजेश मंडल, इंद्र यादव, पवन साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

