पांडू प्रखंड में स्थित हदहदवा झरना बना रोमांच व प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र
पिछले एक सप्ताह से पांडू, विश्रामपुर, ऊंटारी रोड, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद, डेहरी सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. सुबह से शाम तक पर्यटकों की भीड़ इस स्थान की लोकप्रियता को दर्शा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में बरसात के दौरान पानी का बहाव सीमित रहता था, लेकिन इस वर्ष अच्छी बारिश के चलते झरने का बहाव अधिक और लगातार बना हुआ है. इससे इसकी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आयी है.
स्थानीय लोगों ने पलामू सांसद वीडी राम, क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह, और पलामू उपायुक्त से अपील की है कि गटीयाही घाट को एक पूर्ण रूप से विकसित पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दी जाये. लोगों का मानना है कि यदि यहां पर सुरक्षा, आवागमन, और आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जाये, तो यह झरना पूरे झारखंड राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

