11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू के पर्यटन नक्शे पर जुड़ा एक और नाम डाला कला गटीयाही घाट वाटरफॉल

पांडू प्रखंड में स्थित हदहदवा झरना बना रोमांच व प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र

पांडू प्रखंड में स्थित हदहदवा झरना बना रोमांच व प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र

प्रतिनिधि, पांडू पलामू जिला अब एक और नये पर्यटन स्थल से समृद्ध हो गया है. पांडू प्रखंड अंतर्गत डाला कला स्थित गटीयाही घाट (हदहदवा झरना) को अब वाटरफॉल के रूप में विकसित किया गया है. यहां गिरते जलप्रपात का नज़ारा अत्यंत रोमांचकारी होता है. चट्टानों से टकराकर गिरते पानी की मधुर ध्वनि दूर से ही सुनाई देती है, जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. यह झरना बाँसकटिया, कठौतिया पहाड़ और चमराही ढोढ़ा से बहकर आने वाले जल से निर्मित होता है. अब यह स्थान सिर्फ एक प्राकृतिक स्थल नहीं, बल्कि पिकनिक स्पॉट और प्राकृतिक स्नान स्थल के रूप में लोगों को आकर्षित कर रहा है.

पर्यटन स्थल के रूप में विकास की माँग तेज

पिछले एक सप्ताह से पांडू, विश्रामपुर, ऊंटारी रोड, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद, डेहरी सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. सुबह से शाम तक पर्यटकों की भीड़ इस स्थान की लोकप्रियता को दर्शा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में बरसात के दौरान पानी का बहाव सीमित रहता था, लेकिन इस वर्ष अच्छी बारिश के चलते झरने का बहाव अधिक और लगातार बना हुआ है. इससे इसकी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आयी है.

सांसद, विधायक व प्रशासन से पर्यटन विकास की मांग

स्थानीय लोगों ने पलामू सांसद वीडी राम, क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह, और पलामू उपायुक्त से अपील की है कि गटीयाही घाट को एक पूर्ण रूप से विकसित पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दी जाये. लोगों का मानना है कि यदि यहां पर सुरक्षा, आवागमन, और आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जाये, तो यह झरना पूरे झारखंड राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel