बांका/रजौन. जिला जदयू मीडिया सेल की बैठक रजौन बाजार स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित हुई. सेल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अंजनी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रमंडलीय प्रभारी रोजी रानी मुख्य रूप से मौजूद थी. बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक और अधिक से अधिक मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. इसी क्रम में जदयू मीडिया सेल के विस्तार को गति देते हुए जिलाध्यक्ष द्वारा जिले के 11 प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा की गयी. जिसमें रजौन प्रखंड का दायित्व अंकित आर्या को सौंपा गया. वही मौके पर प्रदेश महासचिव रोजी रानी ने जिलाध्यक्ष को मनोनयन पत्र भी प्रदान किया. बैठक में रजौन प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, ओढ़हरा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, धोनी बामदेव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह उर्फ टिंकू सिंह, जिला युवा सचिव दीपक कुमार चौधरी, प्रखंड युवा जदयू मीडिया प्रभारी बासुकी कुमार, युवा जदयू पंचायत अध्यक्ष ग़यानंद यादव, आशुतोष, सरफुद्दीन सहित जदयू के वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

