मुंगेर. प्रगति यात्रा के दौरान जिलाधिकारी निखिल धनराज ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित योजनाओं को लेकर विशेष बैठक बुलाई व योजनाओं की समीक्षा की. पर्यटन विभाग के जेई द्वारा अद्यतन जानकारी नहीं दिए जाने पर डीएम ने तत्काल उनका वेतन रोक दिया और वहां मौजूद योजनाओं से जुड़े अधिकारियों व अभियंताओं को कहा कि कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी बरतें, लापरवाही कार्रवाई का कारण बन सकती है. जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम द्वारा घोषित योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने की जरूरत है. जिन योजनाओं का टेंडर हो चुका है, उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाये. डीएम ने ऋषिकुंड, कष्टहरणी घाट और चंडिका स्थान के सौंदर्यीकरण कार्य की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि ऋषिकुंड में पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाना है. सीमांकन की प्रक्रिया के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा. चंडिका स्थान का सौंदर्यीकरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने संबंधित अधिकारी को ठेकेदार पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम से जुबली वेल तक, कोणार्क मोड़ से शाहजुबैर रोड होते हुए मुंगेर रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक तक तथा बासुदेवपुर से चंडिका स्थान तक सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दुर्गा पूजा से पूर्व तीनों सड़कों का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने जमालपुर और असरगंज प्रखंड कार्यालयों के निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

