चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का काम छह माह में पूरा होगा. पुराने ओटी को तोड़ कर नये सिरे से आधुनिक ओटी बनाने का काम चल रहा है. बुधवार देर रात दपू रेलवे की प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ अंजना मल्होत्रा ने चक्रधरपुर स्टेशन में नये ओटी में चल रहे कार्यों व ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. डॉ मल्होत्रा ने आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के रखरखाव एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया. पीसीएमडी के साथ कोलकाता पियरलेस अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ ने डांगुवापोसी में चिकित्सा कैंप लगाया गया. इस कैंप में थैलेसेमिया एवं सिकल सेल एनिमिया की जांच के लिए 30 लोगों का रक्त का नमूना लिया गया. नमूनों को कोलकाता में जांच की जायेगी.ब्लड बैंक शुरू करने की प्रक्रिया में तेजी
ब्लड बैंक के लिए रेलवे ने पौथोलॉजी सेंटर को ऑडिटोरियम के सामने शिफ्ट किया है. इससे रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक का काम पूरा हो गया है. ब्लड बैंक के लिये कागजी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इसे लेकर रेलवे अस्पताल प्रबंधन ने ब्लड बैंक चालू करने की प्रक्रिया में तेजी लायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

