प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के मेदनीडीह गांव में बुधवार की शाम को पूर्ण पंडित की पत्नी मुनमुन देवी का क्षत विक्षप्त शव रेलवे ट्रैक पर मिला था. मामले में मृतका के भाई टाउन थाना क्षेत्र के बसमाता गांव निवासी रमेश पंडित ने मोहनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है कि मुनमुन देवी के पति और ससुरालवालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं भाई ने बताया है कि अपनी बहन की शादी चार माह पूर्व मेदनीडीह गांव निवासी पूर्ण पंडित से हिंदू रीति-रिवाज से की थी. शादी के बाद शुरू में सबकुछ ठीक-ठाक चला लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने रूपये और बाइक की मांग करनी शुरू कर दी. मांग पूरी नहीं होने पर मृतका को मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया. पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर पुलिस ने मृतका के पति पूर्ण पंडित, देवर वीरेंद्र पंडित, सास राबड़ी देवी और ससुर बीरबल पंडित पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

