तरैया. प्रखंड के तरैया बाजार, शाहनेवाजपुर, मुरलीपुर,चंचलिया, राजधानी, रसीदपुर,चैनपुर, अंधरबाड़ी, लौंवा, पोखरेड़ा समेत अन्य मुस्लिम बस्तियों से शुक्रवार को अमन,शांति व बराबरी का संदेश देने वाले पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर जुलूस निकाली गयी. पैग़म्बर साहब के यौमे पैदाइश पर सुबह से ही डीजे की धुन पर मुस्लिम समुदाय के बच्चे, बूढ़े, नवयुवकों ने झंडा लेकर जुलूस में शामिल हुए. तरैया खराटी गांव से पैगम्बर साहब की जुलूस निकली जो तरैया बाजार होते हुए मुरलीपुर-शाहनेवाजपुर मस्जिद तक गयी. वहीं शाहनेवाजपुर से जुलूस निकली जो तरैया बाजार होते हुए पुनः मस्जिद के पास पहुंची. पैगम्बर साहब के पैदाइश पर चंचलिया, गलिमापुर, पोखरेड़ा, लौंवा,राजवाड़ा, छोटा माधोपुर, खराटी,भलुआ, राजधानी, टीकमपुर, भटगाई, पचौड़र, नंदनपुर, गवन्द्री समेत अन्य मुस्लिम समुदायों के गांवों से जुलूस निकाली गयी. जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरैया थानाध्यक्ष धीरज कुमार अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे. जुलूस में हैदर अली, मेराजुद्दीन, जुल्फेकार अंसारी, सोनू अंसारी, म खुर्शीद, अब्दुल सतार अंसारी, बैतुल्लाह अंसारी, अब्दुल मनान, सैफुल्लाह अंसारी, सोनू आलम, म नेसार, म आजाद आलम, म यूसुफ समेत सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

